Rohit Sharma departs after brilliant century, Adam Zampa strikes, Virat Kohli smashes his half century. Rohit Sharma registered his 29th ODI ton. KL Rahul was the first dismissal of India with Ashton Agar giving the first blow.
एडम जांपा ने 37वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित को अपने जाल में फंसाया। रोहित मिडविकेट के ऊपर से बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और स्टार्क के हाथों में चली गई। आउट होने से पहले रोहित ने 128 गेंदों में छह छक्के और आठ चौके की मदद से 119 रन बनाए।
#INDvsAUS #3rdODI #RohitSharma